क्या नरेंद्र मोदी 2024 का लोकसभा का चुनाव जीत पाएंगे या नहीं ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि 2014 से अब तक उनकी कोन कोन सी योजनाए अमल मेंआयी और उनके क्या क्या परिणाम हुए इस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा उनके द्वारा लांच हुई योजनाओ में स्वच्छ भारत मिशन, जीएसटी , ई डब्लू एस , मेक इन इंडिया , स्टार्टअप इंडिया , धारा 370 , पेट्रोल , डीजल , बढ़ती महंगाई , कोरोना काल , उनके वादे और उनकी राजनीती पर बहुत कुछ निर्भर करेगा ? उनके द्वारा चलाया गया मीडिया मिशन , और जो उन्होंने मोदी नाम की जो ब्रांडिंग की वो भी काबिले तारीफ है जिस तरह उन्होंने महाराष्ट्र और एमपी और सारे भारत में राजनीती खेली वह सब के सामने है हिंदुत्व धुर्वीकरण भी किसी से छिपा नहीं है और न ही तुष्टिकरण मगर ये ज़रूर है की भारत ने साफ़ सफाई सीखी भारत ने स्किल्ड सीखे राजनीती सीखी और स्टार्टअप सेट करना सीखा ये बात ज़रूर है की भारतीय चरित्र डेवेलोप नहीं हो पाया हिन्दू और मुस्लिम की मोहबबत में कमी आयी और माहोल भी ख़राब होने लगा महंगाई भी बहुत बढ़ गयी भारत में 80 फीसदी गरीब जनता निवास करती है उसका तो विकास हो ही नहीं पाया राजनीती भी बहुत उलझ गयी अब क्या करे साडी जनता को खुद ही सोचना होगा किसानो की कोई बात आज तक नहीं सुनी गयी जान बूझकर कान बंद कर लिए गए कोई सुनवाई नहीं हुई खाली मोदी ब्रांडिंग होती रही कुछ कंपनियों के हवाले देश कर दिया गया ई डी और सी बी आई की जांच भी उनकी हुई जो रास्ते में बाधा बने उनकी जांच न हुई जो सरकार चलाते रहे घोटाले करते रहे 2014 से 2024 तक बहुत कुछ सीखने को मिला और देखा अब जनता को फैसला करना है कि उसे क्या चाहिए
फ्लिपकार्ट से अभी शॉपिंग करे
0 Comments